Janjgir Champa
ब्रेकिंग : आगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती निरस्त
जांजगीर-चांपा । एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह के अंतर्गत मिनी आंगनबाडी केन्द्र दुरपा के मिनी कार्यकर्ता पद, आंगनबाडी केंन्द्र देवरानी की सहायिका पद, आंगनबाडी केंन्द्र क्रमशः रेल्वेकालोनी 17 कार्यकर्ता पद, नोहरलाल वार्ड 09 कार्यकर्ता पद, महादेव वार्ड 05 कार्यकर्ता पद एवं आंगनबाडी केंन्द्र क्रमशः गुरुनानक 01 सहायिका पद, गुरुनानक 02 सहायिका पद, रेल्वेकालोनी 02 सहायिका पद, गौशाला 02 सहायिका पद, बेल्दारपारा सहायिका पद के लिए भर्ती हेतु 22 नवम्बर 2019 को आवेदन आमंत्रित किया गया था।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बम्हनीडीह ने बताया कि मूल्यांकन समिति और महिला एवं बाल विकास स्थाई समिति द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार उक्त पदों पर भर्ती निरस्त किया गया है।