BREAKING NEWS : बड़ी खेप में महुआ शराब जप्त, आरोपी आशाराम हुआ गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा । आज मुखबिर के द्वारा ग्राम महुवाडीह निवासी आशा राम कोशेल उम्र 60 वर्ष के पास अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री के लिए रखे जाने की सूचना प्राप्त हुई और सूचना मिलते ही रेड कार्यवाही किया गया।
आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक जरीकेन में अलग-अगल रखे अवैध कच्ची महुआ शराब हाथ भठ्ठी का जुमला 260 लीटर किमती 26000/रू मिला जिसे गवाहों के समक्ष जप्त कर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।
वहीं आरोपी आशा राम कोशेल उम्र 60 वर्ष ग्राम महुवाडीह थाना बिर्रा का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 146/23 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध कर आज दिनांक 10.09.2023 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही मे श्री नीर निधि नंदेहा SDM चांपा, श्री यदुमणि सिदर SDOP चांपा, प्रक्षिषु डीएसपी संगम राम, उनि कृष्णपाल सिंह थाना प्रभारी बिर्रा, आर राजेश कौशिक, रघुवीर यादव, भूपेंद्र कुमार, सनोहर जगत, कृष्णा महिलांगे, हरप्रसाद सिन्हा, रामकुमार कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।