Raipur
BREAKING NEWS : कार ने बाइक को मारी ठोकर और बाइक जा टकराई ऑटो से, बाइक चालक की मौत और युवती हुई गंभीर रूप से घायल
रायपुर । नया रायपुर के अभनपुर थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी और उसके साथ बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गयी।
यहां बताना होगा कि आज दोपहर करीब 3 बजे एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक-युवती बाइक सहित सामने आ आ रहे ऑटो से जा टकराये। टक्कर के बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी। वहीं आटो में सवार 3 लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक नया रायपुर के बेन्दरी गांव के पास में दोपहर करीब 3 बजे तेज रफ्तार कार ने बाइक चालक युवक को टक्कर मारी है जिसके बाद तेज रफ्तार बाइक चालक सवारी ऑटो से जा टकराया। बाइक चालक युवक का नाम पवन सिंह बताया जा रहा है जो कोटा का रहने वाला था।