Korba
करतला : ग्राम पंचायत रामपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सरपंच विनय सिंह राठिया ने किया ध्वजारोहण और ली सलामी
कोरबा । देश की आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन रामपुर में सरपंच श्री विनय सिंह राठिया के द्वारा ध्वजारोहण किया और सलामी ली गयी। स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर समस्त देशवासियों, ग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी गयी। वहीं इस अवसर पर ग्राम पंचायत परिसर में सरपंच व पंचगण के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस मौके पर सचिव श्री जागेश्वर प्रजापति, अटल बिहारी दीक्षित, छोटकुराम गवेल, अवधराम पटेल, अशरफ खान, मनहरण श्रीवास, रोजगार सहायक धरमकुमारी राठिया, सुरेंद्र सिंह, ग्राम पंचायत रामपुर के समस्त पंचगण, ग्रामवासी, समस्त विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।