Baloda Bazar
रफ्तार का कहर : आमने सामने दो बाइकों में हुई भिड़ंत, दोनों चालकों की हुई मौत
बलौदाबाजार । जिले में एक बार फिर आज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई है और 3 युवक घायल हुए हैं। गंभीर रूप से घायल दो युवकों को इलाज के लिए रायपुर रिफर किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हादसा बलौदाबाजार से लटुवा मार्ग पर हुआ है जहां 2 मोटरसाइकिल के बीच जोरदार भिड़ंत हुई है। हादसे में लवकेश जांगड़े निवासी लच्छनपुर और ऋषि साहू निवासी अर्जुनी की हुई मौके पर ही सांसे उखड़ गयी। घटना में गंभीर रूप से घायल लच्छनपुर के सोना लाल टंडन और अर्जुनी निवासी धनेश्वर साहू को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं प्रमोद ध्रुव अर्जुनी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।