Bemetara

CG BREAKING : जल चढ़ाने जा रहे कावड़ियों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत और तीन घायल-Korba Bandhu

बेमेतरा । जिले में जल चढ़ाने जा रहे कांवड़ियों को ट्रक ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में एक कांवड़िए की मौके पर ही मौत हो गयी और तीन घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। यह सभी बेमेतरा के मोहभठ्ठा वार्ड से जल चढ़ाने के लिए भोरमदेव मंदिर तरफ जा रहे था इसी बीच कांवड़ियों को ट्रक ने ठोकर मार दी। यह घटना कवर्धा NH30 के ग्राम उमरिया चौक के पास हुई है।

Back to top button