Korba

कोरबा जिले में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे : एक शिक्षक स्कूल में बच्चों को पढ़ाना छोड़ कर रहे थे राजनीतिक दल का प्रचार तथा दूसरे शिक्षक चला रहे थे लोक सेवा केंद्र, दोनों पर गिरी निलंबन की गाज

कोरबा । जिले में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रहा है। स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के बजाय राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार करने एवं लोक सेवा केंद्र चलाकर गैर शिक्षकीय कार्य करने वाले जिले के दो अनुशासनहीन शिक्षकों पर निलंबन की गाज गिरी है। डीईओ ने विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला घुमानीडांड में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) जगतपाल कोर्चे एवं विकासखण्ड कोरबा के शासकीय प्राथमिक शाला कल्दामार में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा को निलंबित कर दिया है। कार्रवाई से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कम्प मच गया है।

विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला घुमानीडांड में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) जगतपाल कोर्चे बच्चों को पढ़ाकर उनका भविष्य संवारना छोड़ आम आदमी पार्टी का प्रचार प्रसार में लिप्त होने सबंधी शिकायत की जांच में दोषी पाए गए।

इसी तरह विकासखण्ड कोरबा के शासकीय प्राथमिक शाला कल्दामार में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा के विरुद्ध कलेक्टर जन चौपाल में सरपंच सहित उपसरपंच एवं ग्रामवासियों के द्वारा स्कूल में पढ़ाने के बजाय लोक सेवा केंद्र चलाए जाने संबंधी शिकायत की गई थी। मीडिया में भी प्रमुखता से इससे जुड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था। जिसकी जांच में आरोप सही पाए गए।

दोनों शिक्षकों का कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत पाया गया। बीईओ के अनुशंसा पर डीईओ जी.पी. भारद्वाज ने दोनों शिक्षकों को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण ,नियंत्रण तथा अपील) नियम,1966 के नियम 9 तथा नियम 10 के तहत निलंबित कर दिया है।

विकासखण्ड पोंडी उपरोड़ा के शासकीय प्राथमिक शाला घुमानीडांड में पदस्थ सहायक शिक्षक (एल.बी.) जगतपाल कोर्चे को निलंबित कर निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय पोंडी उपरोड़ा नियत किया गया है।

इसी तरह विकासखण्ड कोरबा के शासकीय प्राथमिक शाला कल्दामार में पदस्थ सहायक शिक्षक (एलबी) कंशराम पैकरा का निलंबन अवधि में मुख्यालय बीईओ कार्यालय कोरबा नियत किया गया है। दोनों शिक्षकों को निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Back to top button