Breaking News : बेरोजगार युवाओं के लिए यहां के रोजगार कार्यालय में इस दिन हो रहा है प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन, इन कार्यों के लिए किए जाएंगे भर्ती
जांजगीर-चांपा । जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए रोजगार कार्यालय जांजगीर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 30 जून दिन शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे से किया जा रहा है। शिविर में मारूति सुजुकी टेक्नोज्म ट्रेनिंग सर्विस द्वारा स्टूडेन्ट ट्रेनी के 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। कंपनी द्वारा स्टूडेन्ट ट्रेनी के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंको के साथ 10वीं उत्तीर्ण एवं आयुसीमा 18 से 20 वर्ष रखी गई है एवं इस पद हेतु कार्य करने के इच्छुक युवाओं को प्रतिमाह 14200 रूपये एवं बोनस प्रदान किया जाएगा।
चयनित युवाओं को राज्य के बाहर गुड़गांव एवं मानसर में अपनी सेवायें देनी है। इसी प्रकार सुखकिसान बॉयोप्लांटेक प्राइवेट लिमिटेड बिजनेस डेव्हलपमेंट आफिसर के 25 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 उत्तीर्ण रखी गई है एवं वेतन 9500 रूपये से 17500 रूपये निर्धारित है। प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों सहित रोजगार कार्यालय जांजगीर में निर्धारित तिथि को प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो सकते है।