बड़ी खबर : यूट्यूबर देवराज पटेल के बाईक का ट्रक से टकराया था हैंडल और पिछले पहिये के नीचे आ गए देवराज, ट्रक सहित चालक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तस्वीरें आयी सामने
रायपुर । राजधानी रायपुर में आज छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर 22 वर्षीय देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। जब वह अपने कॉमेडियन दोस्त राकेश मनहर के साथ वीडियो शूट करने निकले थे तभी ट्रक से उनके बाइक का हैंडल टकराया और बाइक अनियंत्रित हो गयी। बाइक अनियंत्रित होने के बाद दोनों बाइक से गिर गए, गिरने के दौरान देवराज पटेल ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।
वहीं ट्रक चालक को ट्रक सहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा ट्रक को भी जप्त कर लिया है। आपको बता दें कि ट्रक चालक की पहचान 25 वर्षीय राहुल मण्डल पिता रेमन मण्डल के रूप में हुई है। आरोपी चालक शीतला पारा पंखाजूर का निवासी बताया जा रहा है। हादसे के बाद तत्काल पुलिस की टीम वहां पहुंची और ट्रक सहित चालक को धर दबोचा। वहीं राकेश मनहर से पुलिस जानकारी ले रही है।