Sakti

हरेली तिहार के साथ आरंभ होगा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक, जुटेंगे हर उम्र के हजारों खिलाड़ी

सक्ती । छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष कि तरह इस वर्ष भी छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल 2023-24 का आयोजन 17 जुलाई हरेली तिहार से किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने आयोजन के लिए समय पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और नगरीय क्षेत्रों के लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होंने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में निर्देशित किया है कि छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022 के चयनित प्रतिभागियों के खाते में इनाम की राशि शीघ्र डाली जाय। जिला अन्तर्गत समस्त जनपद सीईओ, नगरीय निकाय क्षेत्रों के सीएमओ को इसे प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्र राशि को संबंधित चयनित प्रतिभागियों के खातों में डालना सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।

उन्होंने युवा मितान क्लब, जोन, विकासखंड- नगरीय एवं जिला स्तर पर आयोजन समिति गठित करने और पिछले वर्ष के अनुभवों के आधार पर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का और बेहतर आयोजन कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने मौसम को ध्यान में रखते हुए सभी स्तर के खेलों का आयोजन समय-सीमा के भीतर कराने को कहा। इसके साथ ही खिलाडियों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए खेल आयोजन कराने प्रत्येक आयोजन स्तर पर फर्स्ट एड किट की व्यवस्था एवं स्थानीय स्तर पर यथासंभव आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सभी खिलाड़ियों से उनका मान्य पहचान प्रमाण पत्र, बैक खाते की जानकारी पहले से ही लिए जाने के निर्देश दिए। लगभग 2 माह 10 दिन तक चलने वाली यह खेल प्रतियोगिता 6 चरणों में होगी।

प्रतियोगिता में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक ले सकेंगे हिस्सा

जिला खेल अधिकारी श्री हरि पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता में दलीय एवं एकल श्रेणी में 16 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है। एकल श्रेणी में रस्सीकूद एवं कुश्ती को भी जोड़ा गया है। जिला छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय एवं एकल श्रेणी में होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्ट्ल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में विल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा,100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। पहले स्तर की स्पर्धा नॉकआउट पद्धति से सबसे पहले राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर स्पर्धा 17 से 22 जुलाई तक नॉकआउट पद्धति से होगी। दूसरा स्तर जोन है, जिसमें 8 राजीव युवा मितान क्लब को मिलाकर एक क्लब होगा। इसका आयोजन 26 जुलाई से 31 तक होगा। विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। जिला स्तर पर 25 अगस्त से 04 सितंबरतक, संभाग स्तर पर 10 सितंबर से 20 सितंबर तक होगा। अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।

Back to top button