सरायपाली में अवैध मवेशी परिवहन करते एक पिकअप जप्त चार आरोपी गिरफ्तार,

कोरबा- उरगा थाना अंतर्गत उरगा पुलिस को सूचना मिला कि अवैध रूप से मवेशियों के परिवहन कर रहे है पुलिस ने मौके से सात मवेशियों से भरी एक सफेद रंग की पिकअप वाहन जब्त की है। वाहन से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुछ आरोपी मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की पिकअप वाहन (क्रमांक CG 29 A 4865) में कुछ व्यक्ति ग्राम सरायपाली ग्राम पंचायत रिवापार क्षेत्र से आवारा मवेशियों को लोड कर जशपुर के बतोली क्षेत्र से उत्तर प्रदेश की ओर मांस बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर रात करीब 11:45 बजे पुलिस ने ग्राम फरसवानी के पास घेराबंदी की। चेकिंग के दौरान वाहन में 7 मवेशी लोड पाए गए। मौके पर मौजूद चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ तस्कर मौके से फारार हो गये।सहन बहाल यादव, पिता जगु राम यादव, निवासी मुड़ा टोली, जिला जसपुर, दिनेस राम, पिता बबलू राम निवासी कछुआककनी, जिला जसपुर, खीक राम बघेल पिता स्वर्गीय जनक राम बघेल निवासी जरवे थाना नगरदा जिला शक्ति मंगलु यादव पिता उमेंद्र राम निवासी उच्चभठी जिला जांजगीर पकड़े गए आरोपी अलग-अलग जिले के रहने वाले हैं





