Chhattisgarh

सरगबुंदिया के बाजार चौक में  एक्सीडेंट से एक महिला की  मौत

कोरबा जिले के के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत सरगबुंदिया  बाजार चौक के समीप आज  शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया।एक  अज्ञात कार ने साइकिल सवारों को तेज रफ्तार में ठोकर मार दी, जिससे एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ साइकिल पर सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका जांजगीर-चांपा जिले के कोसमंदा (चांपा) की निवासी बताई जा रही हैं। दोनों साइकिल से रेड क्रॉस की ओर जा रहे थे, तभी बाजार चौक के पास पीछे से आ रही अज्ञात कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बुजुर्ग महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं घायल व्यक्ति की पहचान मोहन यादव के रूप में हुई है।

Back to top button