Sakti

सक्ती : मितान बन राशन कार्ड लेकर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना पहुंची हितग्राही के घर, हितग्राही ने कहा सोचा नहीं था राशन कार्ड लेकर खुद आयेंगी कलेक्टर

सक्ती । छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आज शहरी योजनाओं के विस्तार के तहत नवगठित सक्ती जिले में मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों को घर बैठे ही अपने जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनकर मिलने शुरू हो गए है। सक्ती जिले के वार्ड नंबर 15 और 16 निवासी श्रीमती प्रकृति उराव और श्री किरोड़ीमल ने राशन कार्ड बनवाने 14545 पर कॉल किया, जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशन में आज ही उनके जरूरी दस्तावेज प्राप्त होने पर उनका राशन कार्ड तैयार किया गया। जिसे देने कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना खुद मितान बनकर हितग्राही श्रीमती प्रकृति उराव और श्री किरोड़ीमल के घर पहुंची और उन्हें उनका राशन कार्ड सौंपा। हितग्राही श्रीमती प्रकृति उराव ने कहा कि उन्होंने सोचा नहीं था कि कलेक्टर खुद मितान बनकर उनके घर कार्ड देने आयेंगी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 14545 पर कॉल कर श्रमिक कार्ड सहित 25 सेवाओं की घर बैठे सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं।

इस मौके पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश के सभी नगर पालिकाओं में नागरिक सुविधाओं को नागरिकों के घर तक पहुंचाने के लिए मितान योजना की विस्तार की गई है। इसके तहत आज हितग्राही को उनका राशन कार्ड बनाकर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा कि योजना का उद्देश्य है कि लोगों को घर बैठे प्रमाण पत्र व जरूरी दस्तावेज बनाकर दिए जाएं जिससे उन्हें अनावश्यक भटकना न पड़े। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button