सक्ती । कोरबा जिले के दीपका-गेवरा क्षेत्र से सक्ती जिले के नगरदा वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए छात्र युवकों के बीच मारपीट की घटना हो गई जिसमें एक युवक की मौत हो गई।
प्रारम्भिक तौर पर ज्ञात हुआ है कि गेवरा से पिकनिक मनाने के लिए 17 युवकों का समूह नगरदा गया था। पिकनिक स्पॉट पर किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हो गया और मामला बढ़ने पर मारपीट पर उतारू हो गए। बताया जा रहा है कि एक युवक ने निखिल सिंह पिता संजय सिंह को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया जहां उसकी कुछ देर बाद मौत हो गई।
घटना होते ही युवकों में हड़कम्प मच गया। मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी गई। मौके पर सक्ती पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। छात्रों के परिजन घटना की जानकारी के बाद तत्काल सक्ती रवाना हुए। मृतक के पिता ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि कुल 17 युवकों में से तीन लोग फरार हैं। बहरहाल इस मामले में पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।