Sakti

सक्ती : कल चंद्रपुर विधायक श्री रामकुमार यादव द्वारा जिला मुख्यालय में किया जायेगा ध्वजारोहण

सक्ती । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय सक्ती के कलेक्ट्रेट कार्यालय के निकट मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंद्रपुर विधायक तथा उपाध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन श्री राम कुमार यादव सुबह 9 बजे ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी। इस अवसर पर वे मुख्यमंत्री जी का संदेश का वाचन एवं उद्बोधन करेंगे। इसके साथ ही इस अवसर पर शहीदों के परिजनों का सम्मान, पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र वितरण तथा अन्य कार्यक्रम होंगे।

Back to top button