Raipur

रिवापार में धूमधाम से मनाया गया सुशासन दिवस

कोरबा – कोरबा जिले के करतला ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत रीवापार मे पूर्व प्रधानमंत्री व ‘भारत रत्न’ छ. ग. राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को ‘सुशासन दिवस’ के रूप मे मनाया गया और गाँव के पंच गण मितानिन व सक्रिय महिला, बहनो को सम्मानित किया गया सुशासन दिवस के इस कार्यक्रम मे झाम लाल साहू जिला उपाध्यक्ष भाजपा पिवमो कोरबा व पूर्व जनपद सदस्य, देवेश राठौर सचिव, फूल सिंह कँवर सरपंच, ललित पटेल उप सरपंच, कुंदन भारद्वाज, रामकुमार पटेल, रक्खु सिंह कँवर, निर्मला कँवर, दिनेशवरी कँवर, कमला बाई पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Back to top button