Janjgir Champa

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षक का चयन हेतु आवेदन आमंत्रित

जांजगीर-चांपा । राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार वर्ष 2023-24 में जिले (जांजगीर-चांपा सक्ती) के शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं हाई / हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को कुल 90 दिवस रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है।

उक्त प्रशिक्षण हेतु जुडो, कराटे, ताईक्वाडों, किक बाक्सिंग, मार्शल आर्ट विधाओं मे दक्ष खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों का चयन किया जाना है। अतः उक्त विधाओं में सभी इच्छुक प्रशिक्षक/खिलाड़ी/मान्यता प्राप्त संस्था प्रमाण पत्र सहित 11 सितंबर 2023 शाम 5:00 बजे तक स्वयं अथवा उचित माध्यम से कार्यालय जिला मिशन समन्वयक, समग्र शिक्षा, जांजगीर में आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक को प्रपत्र- अ’ अनुसार विवरण के साथ आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात प्राप्त आवेदन पर विचार नही किया जावेगा।

Back to top button