रविवार को मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा दर्री जमनीपाली जैलगांव द्वारा सायक्लोथोन कार्यक्रम का आयोजन
कोरबा । विगत 2 वर्षों के भांति इस वर्ष भी मारवाड़ी युवा मंच एवं जागृति शाखा दर्री जमनीपाली जैलगांव द्वारा सायक्लोथोन 3.0 कार्यक्रम का आयोजन 27 अगस्त 2023 यानी कल रविवार को इंदिरा व्यावसायिक परिसर एनटीपीसी में प्रातः 7:00 बजे करने जा रहे हैं।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक एवं प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एनटीपीसी परियोजना प्रमुख बी रामचंद्र राव एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
मंच के अध्यक्ष राकेश गोयल ने इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सायकल रैली के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता प्रचार प्रसार के लिए यह आयोजन किया जा रहा है।ये कार्यक्रम कल 27 अगस्त 2023 रविवार को सुबह 7 :00 फिटनेस की डोज एक घंटा रोज के थीम पर एनटीपीसी इंदिरा व्यावसायिक परिसर में शुभारंभ किया जायेगा।
इस सायकल रैली को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जय सिंह अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा। जो एनटीपीसी आवासीय परिसर के अंदर ही लगभग 3:00 किलोमीटर की सफर करते हुए इंदिरा व्यावसायिक परिसर में ही समापन होगा। इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा।
मंच के अध्यक्ष श्री गोयल ने क्षेत्र के बच्चों से लेकर बड़ों तक इस कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण में अपना सहभागिता निभाने अपील की है।