Chhattisgarh

मूलभूत 15वे वित्त और  रायल्टी की राशि जारी करने के लिए  कलेक्टर से लगाई  गई गुहार

कोरबा- जनपद पंचायत करतला के सरपंच संघ द्वारा मूलभूत 15 वें वित्त एवं 2020-21-22 की रेत रायल्टी की राशि जारी करने की कलेक्टर से आवेदन के माध्यम से गुहार लगाई गई है।


सरपंच संघ, जनपद पंचायत करतला की तरफ से सौंपे ज्ञापन में कलेक्टर को अवगत कराया गया है कि जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में बुनियादी सुविधाएं जैसे साफ सफाई, नलकूप सुधार, बोरिंग एवं विद्युत सुधार कार्य हेतू मूलभूत एवं 15वें वित्त की राशि से खर्च किया जाता है।

पिछले कई महीनो से राशि नही आने के कारण पंचायतों का विकास कार्य रुका हुआ है तथा 2020-21-22 का रेत रायल्टी प्रभावित ग्राम पंचायतों को नहीं मिला है जिसके कारण उक्त पंचायतों का विकास कार्य रुका हुआ है। और जनपद के कई पंचायत में पूरा कार्य ठप हो गया है !

Back to top button