मुकुंदपुर सिद्ध बाबा में विधायक फूलसिंह राठिया ने की पूजा,सिद्ध बाबा मंदिर में सामुदायिक भवन की घोषणा

कोरबा। करतला विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुकुंदपुर के सिद्ध बाबा मंदिर में नागपंचमी महोत्सव उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि रामपुर विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने नाग देवता की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने मंदिर प्रांगण में समुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की और इसका भूमि पूजन किया

कार्यक्रम में करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका कंवर, उपाध्यक्ष मनोज झा, जनपद सदस्य श्रीमती अनसुईया राठौर, सरपंच श्रीमती करम बाई, सरपंच विश्राम कंवर, जिला पंचायत सदस्य पति अजय कंवर, आयोजन समिति अध्यक्ष सत्यनारायण कंवर, बलेश्वर सिंह कंवर, पूर्व सरपंच वीर सिंह कंवर, जनपद सदस्य राकेश यादव, डॉ. श्याम लाल कंवर, बरपाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष विरेन्द्र चंदन, विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगरे, संतोष देवांगन, रोशन खांडे, रामकुमार कंवर, मनबोधी दास महंत, संतोष सुर्या, तरुण मांझी, गोपाल श्रीवास, रिषभ राठौर, बिसाहू पटेल सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सामुदायिक भवन की घोषणा से ग्रामीणों में उत्साह का माहौल बना रहा।