Raipur
मुकुंदपुर के सिद्ध बाबा पहाड़ पौराणिक गुफा और रहस्यमयी तालाबों वाले स्थान पर मेला नाग पंचमी के दिन

मुकुंदपुर गांव, कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर, कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग से 4 किलोमीटर पूर्व तथा चांपा शहर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। मेले में क्षेत्रभर से हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।
इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रामपुर विधायक श्री फूल सिंह राठिया शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करतला जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर करेंगी, तथा उपाध्यक्ष श्री मनोज झा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम को और भी अधिक भक्ति और उल्लासमय बनाने के लिए स्वरांजली म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भक्ति गीतों एवं लोक संगीत की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी।
सिद्ध बाबा पहाड़: आस्था, रहस्य और पौराणिक मान्यताएं
स्थानीय जनश्रुतियों और ग्रामीणों की मान्यताओं के अनुसार, यह स्थल अत्यंत प्राचीन है। कहा जाता है कि पुराने समय में एक बैगा (आदिवासी पुजारी) को खाट सहित इस पहाड़ के नीचे छोड़ दिया गया था। यहां एक गुफा है जिसका द्वार अब काफी संकीर्ण हो चुका है। पहले लोग इसमें बैठकर या लेटकर भीतर जाया करते थे।
गुफा के भीतर तीन तालाब दिखाई देते हैं, जो अपनी नैसर्गिक सुंदरता और रहस्यमय दृश्यावली के लिए जाने जाते हैं। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह स्थान बाहर से भले ही छोटा दिखता हो, लेकिन अंदर एक विशाल परिसर है जिसमें हजारों श्रद्धालु एक साथ समा सकते हैं।
गुफा में जाने के लिए अक्सर टॉर्च की आवश्यकता पड़ती है, परंतु इसकी लंबाई इतनी अधिक है कि कई बार टॉर्च की बैटरी रास्ते में ही खत्म हो जाती है।
