Raigarh

भेलवाडीह की बेटियों का परचम: तीन बहनों ने एक साथ पहनी वर्दी , विधायक उमेश पटेल सहित पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सोशल मिडिया यूथ कांग्रेस राकेश पटेल ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं






रायगढ़ ।जिले के खरसिया ब्लॉक के ग्राम भेलवाडीह ने आज प्रदेश के नक्शे पर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। एसएससी जीडी (SSC GD) कांस्टेबल भर्ती 2025 के परीक्षा परिणामों ने इस छोटे से गांव में खुशियों की सौगात दी है। यहाँ की तीन सगी बहनों कविता, उर्वशी और ऋतु ने एक साथ सेना में चयनित होकर यह साबित कर दिया है कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। एक ही परिवार की तीन बेटियों का चयन होना पूरे रायगढ़ जिले के लिए गर्व का विषय बन गया है।



इस बड़ी सफलता की गहराई में जाएं तो पता चलता है कि इन बेटियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी तैयारी जारी रखी थी।सुकलाल चंद्रा की दो पुत्रियां उर्वसी चंद्रा (25 वर्ष) और ऋतु चंद्रा(22 वर्ष) का चयन क्रमशः सेना के विभिन्न विंग्स में हुआ है, जिनमें ऋतु को BSF की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, उनके परिवार की ही कविता चंद्रा (22 वर्ष, पिता बुधराम चंद्रा) ने CRPF में अपनी
जगह सुरक्षित की है। इन तीनों बहनों की उम्र और जोश आज अंचल के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है।

जैसे ही परिणाम घोषित हुए, भेलवाडीह गाँव में जश्न का माहौल छा गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक परिवार क नहीं है, बल्कि ग्रामीण प्रतिभाओं की जीत है। बेटियों की इस कामयाबी पूर्व मंत्री व विधायक उमेश नंदकुमार पटेल जी ने दूरभाष से बात कर दोनों बहनो को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित किया,हर कोई इन बेटियों के जज्बे को सलाम कर रहा है।  चयन होने पर पूर्व कार्यकारिणी सदस्य सोशल मिडिया यूथ कांग्रेस राकेश पटेल, उपसरपंच संतोष पटेल, रिंकू पटेल, फनेश पटेल, पुष्पक, आकाश,सुरेश, चन्द्रिका, समेलाल, संजय सहित अनेक लोगो ने बधाई और शुभकामनायें प्रेषित किया ।क्षेत्र के जानकारों का मानना है कि इस तरह की सफलता से खरसिया अंचल की अन्य छात्राओं में भी वर्दी पहनने और देश सेवा करने का उत्साह बढ़ेगा। स्थानीय स्तर पर खेल और फिजिकल ट्रेनिंग से जुड़े युवाओं में इस खबर के बाद एक नई ऊर्जा देखी जा रही है। अब यह तीनों बेटियां जल्द ही अपनी ट्रेनिंग के लिए रवाना होंगी, जिसके बाद वे देश की सीमाओं पर तैनात होकर छत्तीसगढ़ और रायगढ़ का मान बढ़ाएंगी ।

Back to top button