Janjgir Champa
पामगढ़ में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का किया जा रहा आयोजन
जांजगीर-चांपा । कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जोन स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल कार्यक्रम मिनी स्टेडियम पामगढ़ में 26 से 31 जुलाई आयोजित किया जा रहा है। विकासखण्ड पामगढ़ अन्तर्गत क्रमशः पामगढ़ जोन, चोरभट्टी जोन, कुटीघाट ( कोनार) जोन, कोसीर जोन, तनौद जोन, मुड़पार चु एवं कोसला कुल 07 जोन बनाये गये है। मिनी स्टेडियम पामगढ़ में गिल्ली डण्डा, पिट्टूल एवं बाटी (कंचा) खेल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
श्री आर. के. तंबोली अनुविभागीय अधिकारी (रा.) पामगढ़ द्वारा बांटी (कंचा) एवं गिल्ली डण्डा का शुरूआत किया गया। इसके अलावा जोन अध्यक्ष श्री आकाश नारंग, पी.टी.आई. शिक्षक गजेन्द्र चौहान, श्री डी. आर. साहू एवं श्री लकेश्वर यादव सचिव ग्राम पंचायत पामगढ़ एवं समस्त प्रतिभागीगण उपस्थित थे।