Korba

पवित्र श्रावण मास का आज चौथा सोमवार : कनकेश्वर धाम में उमड़ा जनसैलाब, खुशी रजक ने अपनी भक्ति गीतों से बांधा ऐसा समा कि भक्त हुए नाचने को मजबूर, देखिये वीडियो

कोरबा । आज पवित्र श्रावण मास का चौथा सोमवार था। जिला अंतर्गत कनकी के कनकेश्वर धाम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। देर शाम तक गाड़ियों की लंबी कतार भी लगी रही, साथ ही सुपातराई से आई नन्ही गायिका खुशी रजक ने अपनी सुरीली आवाज़ से भक्ति गीत गाकर शिव भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

पवित्र श्रावण महीने का आज चौथा सोमवार था। यहां कनकेश्वर धाम में हज़ारों की संख्या में शिवभक्तों की लंबी कतार लगी हुई थी। वहीं आज कोरबा जिले के ग्राम सुपातराई से आई हुई खुशी रजक ने अपनी भक्ति गीतों से ऐसी समा बांधी की भक्त अपने स्थान से खिसकने का नाम नही ले रहे थे और झूम-झूमकर नाच रहे थे। यातायात तथा भीड़ को मद्देनजर रखते हुए उरगा थाने से भी पुलिस की टीम लगाई गई थी जिससे लोगों को कोई असुविधा न हो।

Back to top button