Chhattisgarh

धान खरीदी केंद्र फरसवानी में धान खरीदी की हुई बोहनी, किसानों का हुआ सम्मान ।

कोरबा । 15 नवम्बर से राज्य में धान खरीदी कार्य प्रारम्भ हो गया है। केंद्रों में किसानों ने धान बिक्री करना शुरू कर दिया है। आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित फ़रसवानी केंद्र में आज 7 किसानों से धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। 7 किसानों ने आज कुल 295.20 क्विंटल धान बेंचकर केंद्र में बोहनी कर दी। इस अवसर पर किसानों का केंद्र में श्रीफल भेंट करते हुए पुष्प माला पहनाकर एवं तिलक वंदन कर स्वागत किया गया।

धान खरीदी केंद्र फरसवानी में मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर शामिल हुई। इस दौरान जनपद अध्यक्ष ने सभी किसानों को पुष्प माला पहनाकर इलेक्ट्रॉनिक तराजू की पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़कर धान खरीदी कार्य में तौल कार्य को प्रारंभ किया। जनपद अध्यक्ष ने किसानों को शुभकामनाएं देते हुए धान खरीदी केंद्रों में किसानों के लिए शासन के नियमानुसार उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

केंद्र में बोहनी के अवसर पर किसान रामचरण से 76 क्विंटल, परमेश्वर राठौर से 32, नरेंद्र कुमार से 22.40, संतोष कुमार साहू से 8.40, मनहरण राठौर से 114, जागेश्वर राम से 28 , मुकेश कुमार से 14.40 क्विंटल सहित कुल 295.20 क्विंटल धान की खरीदी हुई।

उक्त कार्यक्रम में फरसवानी के जनपद सदस्य फिरंत पप्पू राठौर, सरपंच श्रीमती ज्योति प्रहलाद बियार, पूर्व सरपंच रामगोपाल बियार, पंच आदित्य राठौर, संतोष राठौर, महेंद्र राठौर, रवि साहू, शिवम राठौर, दीपक राठौर, सिंटू, समिति प्रबंधक क्रांति कुमार देवांगन, कंप्यूटर ऑपरेटर माखन लाल यादव सहित केंद्र के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Back to top button