Chhattisgarh

धान उपार्जन केंद कनकी में धान खरीदी  की हुई बोहोनी

कोरबा जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, कनकी धान खरीदी केंद्र में शुक्रवार को धान खरीदी कार्य का शुभारंभ किया गया। केंद्र में 58 क्विंटल धान की खरीदी के साथ इस वर्ष के धान खरीदी का औपचारिक प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधायक फूल सिंह राठिया रहे।



विधायक फूल सिंह राठिया ने किसानों से सीधे संवाद किया और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर वे तुरंत अवगत कराएँ, ताकि समाधान शीघ्र हो सके। इसी दौरान रकबा संबंधी समस्या सामने आने पर विधायक ने मौके पर ही पटवारी को फोन कर जानकारी दी, जिसके बाद पटवारी तत्काल उपस्थित हुए और किसानों की समस्या का निराकरण करने का कोशिश किया।

कार्यक्रम में धान खरीदी केंद्र के प्रबंधन वेद प्रकाश वैष्णव, फड़ प्रभारी हरप्रसाद यादव सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

इसके अलावा कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से—
जनपद सदस्य देवी बाई राजवाड़े, सुषमा राजवाड़े जनपद सदस्य, सांसद प्रतिनिधि प्रकाश महंत, भाजपा बरपाली मंडल अध्यक्ष, ओमप्रकाश साहू . हेमलाल राजवाड़े उपसरपंच, विजय कुमार राजवाड़े पूर्व जनपद सदस्य, राजू राजवाड़े विधायक प्रतिनिधि, सोनवानी कृषि विस्तार अधिकारी, दीपक राजवाड़े, नर्मदा शंकर राजवाड़े, रघुनंदन राजवाड़े, बसंत यादव, कृपाल सिंह, राजकुमार, लक्ष्मी राम, लक्ष्मी नारायण कुर्रे, मालिक राम राजवाड़े, भागीरथी, पीतांबर पटेल, दूधनाथ राजवाड़े, दिल हरण, शिवदयाल कुर्रे, ईश्वर चंद्र राजवाड़े, शांति स्वरूप मंहत (विधायक प्रतिनिधि), फूलेश लाल पटेल, लक्ष्मण पटेल, रामेश्वर महंत, गिरधारी लाल राजवाड़े, राजू साहू, पंचराम पाटले, सरपंच दशरथ खड़िया (बगबुड़ा), आशीष गांगुली, प्रवीण ओगरे, कमलेश कुर्रे, धनाराम खांडे, अखिलेश कुर्रे सहित ग्रामवासियों की भारी उपस्थिति रही।

Back to top button