धान उपार्जन केंद्र पठियापाली में धान खरीदी की हुई बोहोनी

कोरबा – छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार द्वारा 15 नवम्बर से धान खरीदी का शुभारम्भ किया गया है जहाँ आज कोरबा जिले के करतला विकासखण्ड अंर्तगत आने वाले आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित पठियापाली में आज धान खरीदी का शुभारंभ किया गया

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद अध्यक्ष अशोक बाई कंवर उपस्थित रही ,साथ मे कोथारी सरपंच विश्राम कंवर ,पठियापाली सरपंच गेंदसिंह कंवर , प्रबन्धक चंद्रशेखर कैवर्त फड़ प्रभारी दीपक साहू हरीश साहू प्रवीण शर्मा और आसपास के किसान उपस्थित रहे जहाँ सबसे पहले किसान हेमन्त शर्मा, का 8क्विंटल 40kg तथा मनमोहन कंवर का 33क्विंटल 20 धान को तौल कर बोहोनी किया गया और फूल माला से किसान का स्वागत किया गया!

कार्यक्रम में प्रथम किसान का सम्मान करते हुए जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और धान खरीदी केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी।आसपास के कई गांवों से आए किसानों ने सरकार की धान खरीदी नीति पर संतोष व्यक्त किया और केंद्र की बेहतर व्यवस्थाओं की प्रशंसा की। पूरे दिन केंद्र पर किसानों की आवाजाही बनी रही, जिससे ग्रामीण अंचल में एक उत्सव जैसा माहौल दिखाई दिया।
केंद्र संचालक ने बताया कि आने वाले दिनों में किसानों की संख्या और बढ़ेगी तथा समिति किसानों की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं का ध्यान रखते हुए खरीदी प्रक्रिया को सहज और सुचारू रूप से आगे बढ़ाएगी।





