Sakti

दिनदहाड़े बाईक पर महुआ शराब का हो रहा था परिवहन, 70 लीटर महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सक्ती । मुखबीर सूचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम चुरतेला/कौडिया में नाकाबंदी कर प्रथम आरोपी शंकर प्रसाद महिलांगे पिता टीकू राम उम्र 32 वर्ष साकिन कौडीया तथा द्वितीय आरोपी दिलीप लहरे पिता घुराऊ लहरे उम्र 29 वर्ष साकिन कौड़िया थाना डभरा जिला सक्ती को 70 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 7000/₹ को अपने मोटर साइकल हीरो पैशन प्रो लाल रंग का सीजी 13 जे 0613 में परिवहन करते हुए पकड़ा गया। अपराध धारा 34 (2)आबकारी एक्ट के पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

इस कार्यवाही में निरीक्षक नरेंद्र यादव के मार्गदर्शन में सऊनि नवागौटिया जोसिला, आरक्षक अनिल श्रीवास, सूरज सिदार, सेवन देवांगन, देवनारायण चंद्रा, राधेश्याम बरेठ व साइबर टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Back to top button