Chhattisgarh

थाना करतला में लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर “रन फॉर यूनिटी” — आत्मानंद स्कूल में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता से गूंजी एकता की भावना

कोरबा-  लौह पुरुष और देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को थाना करतला, जिला कोरबा में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” यानी सद्भावना एवं एकता दौड़ का आयोजन कर लोगों में देश की एकता, अखंडता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर की गई। तत्पश्चात थाना करतला के पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। एकता दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का नारा बुलंद किया।
इस अवसर पर थाना परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी किया गया। वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया गया। साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान और देश की रियासतों को एकजुट करने में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इसी कड़ी में आत्मानंद स्कूल करतला में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के बच्चों ने सरदार पटेल के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को अपने रंगों के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया। बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह देखकर सभी अतिथि प्रभावित हुए।

प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी उपस्थित लोगों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया, जिससे कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ।

पूरे आयोजन की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई ताकि इस प्रेरणादायी क्षण को सहेजा जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवाओं में देशभक्ति और एकता की भावना मजबूत होती है, जो सरदार पटेल के आदर्शों के अनुरूप है।
थाना करतला में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देने का माध्यम बना, बल्कि समाज में राष्ट्रीय एकता, सद्भाव और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी प्रसारित किया।

Back to top button