जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने किया नवीन प्राथमिक शाला का भूमि पूजन.

कोरबा जिले के विकासखंड पोंडी उपरोड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघिया के आश्रित ग्राम कर्रा में नवीन प्राथमिक शाला निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सिंघिया की सरपंच मनोज टेकाम, उपसरपंच देवनारायण डिक्सेना, सचिव बबिता शर्मा , ग्राम पंचायत कोरबी (सिं) सरपंच कीर्ति उइके, वार्ड पंच चांदनी प्रमोद दीवान, पंचगण तथा बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
डॉ. पवन कुमार ने कहा कि शिक्षा ही विकास का आधार है। ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्राथमिक शालाओं का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयसीमा का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
यह भूमि पूजन न केवल शैक्षणिक अधोसंरचना को मजबूत करेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को भी नई ऊंचाई देगा।