Raipur

जामपानी में जय माँ कांशीरानी क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

   कोरबा–कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत जामपानी मे जय माँ कांशीरानी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ आज पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया गया

जहाँ प्रथम पुरस्कार 10000 रुपये एवं शील्ड द्वितीय पुरुस्कार 7000 एवं तृतीय पुरुस्कार 3000 रुपये है तथा शुरुआत के रूप में नवाडीह और करूमौहा के बीच खेला गया जिसमे करूमौहा के टीम पहले ओपनिंग करते हुए 8 ओवर में 22 रन 9 विकेट के नुकसान में बनाए थे जिसको नवाडीह के टीम 2 ओवर में 22 रन बनाकर जीत दर्ज किया

जिसमें मुख्य रूप से जनपद सदस्य देबीबाई राजवाड़े, सरपंच जामपानी प्रेमबाई राधेश्याम मांझी ,उप सरपंच श्यामलाल कंवर, रोजगार सहायक बुधवार पटेल , कोटवार गणेश, पिलाराम ,रामभरोस एवं खिलाड़ी सुखदेव ,रामकुमार पटेल ,गेंदलाल दिनेश ,फिरत, मोहन, रोहित, अमोल प्रेम, मोटू, रामदयाल, बिनोद पटेल, गोवर्धनअमरलाल गणेश एवं दर्शक भारी संख्या में उपस्थित रहें!

Back to top button