Janjgir Champa
जांजगीर-चांपा : नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ डहरिया कल करेंगे जिले में ध्वजारोहण
जांजगीर-चांपा । छत्तीसगढ़ सरकार के नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया 15 अगस्त 2023 को जिले के शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में ध्वजारोहण करेंगे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम विभाग मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। नगरीय प्रशासन मंत्री ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी लेंगे, परेड का निरीक्षण एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। नगरीय प्रशासन मंत्री श्री डहरिया उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी करेंगे।