Chhattisgarh

जनपद सदस्य किशन लाल कोसले ने दी गुरु घासीदास जयंती की शुभकामनाएं, “मनखे-मनखे एक समान” का दिया संदेश

कोरबा। कोरबा जिले के जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 तिलकेजा से जनपद सदस्य किशन लाल कोसले ने पावन अवसर संत गुरु घासीदास जयंती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संत गुरु घासीदास जी केवल एक महापुरुष नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और समानता के महान प्रतीक हैं, जिनके विचार आज भी समाज को नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।

जनपद सदस्य किशन लाल कोसले ने अपने संदेश में कहा कि गुरु घासीदास जी द्वारा दिया गया अमर संदेश “मनखे-मनखे एक समान” आज के समय में और भी अधिक प्रासंगिक हो गया है। यह संदेश हमें जाति, धर्म और वर्ग के भेदभाव से ऊपर उठकर मानवता, प्रेम और भाईचारे के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी ने सत्य, अहिंसा और सद्भाव के मार्ग पर चलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की और एक समरस समाज की नींव रखी।

जनपद सदस्य किशन लाल कोसले ने कहा कि आज जरूरत है कि हम सभी गुरु घासीदास जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतारें और समाज में फैली असमानता, नशाखोरी, अंधविश्वास एवं सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध एकजुट होकर कार्य करें। उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे शिक्षा, नैतिक मूल्यों और सामाजिक सेवा को अपनाकर गुरु घासीदास जी के विचारों को आगे बढ़ाएं।

अपने संदेश के अंत में किशन लाल कोसले ने गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर प्रदेश की सुख-शांति, खुशहाली और सामाजिक सौहार्द की कामना करते हुए कहा कि गुरु घासीदास जी के दिखाए मार्ग पर चलकर ही एक सशक्त, समतामूलक और विकसित समाज का निर्माण संभव है।

Back to top button