Raipur

छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस, एक मैं अउ एक मोर कका : छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, वीडियो शूट करने जा रहे थे नया रायपुर

रायपुर । छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गयी। रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे। इसी बीच ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई है। ‘दिल से बुरा लगता है’ डायलॉग से देशभर में वायरल थे देवराज पटेल। आज रायपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई है। खबर के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर व्याप्त है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूबर देवराज पटेल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। सीएम बघेल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को इस दुःख को सहने की शक्ति दे।

Back to top button