Janjgir Champa

चांपा में मोबाइल चोरी का मामला, चोर हुआ गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा । चांपा में मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। यहां दिनांक 03/09/2023 को जवलपुर बलौदा थाना के निवासी कन्हैया लाल सुर्यवंशी ने अपने नोकिया टच स्क्रीन मोबाइल की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। वे इलाज के दौरान NKH अस्पताल में भर्ती थे तभी मोबाइल को 29/8/2023 को रात के समय चोरी किया गया। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की और अपराधी का पहचान भी कर लिया गया। आरोपी की पहचान चांपा निवासी मंगल सिंह राजपूत के रूप में हुई जिसे गिरफ्तार कर चोरी किया हुआ मोबाइल फ़ोन बरामद कर लिया गया।

FAQs:

  1. कन्हैया लाल सुर्यवंशी का मोबाइल कब चोरी हुआ था?

    मोबाइल 29/8/2023 को रात के समय चोरी हुआ था।

  2. अपराधी का पहचान कैसे किया गया?

    अपराधी को CCTV कैमरों में कैद किया गया था और वह चांपा निवासी मंगल सिंह राजपूत हैं।

  3. क्या मोबाइल को वापस पाया गया है?

    हां, चोरी किए गए मोबाइल को बरामद कर लिया गया है।

Read More

Back to top button