Chhattisgarh

ग्राम पंचायत नोनबिर्रा और करतला में गूंजा विकास का मंत्र — विधायक फूल सिंह राठिया ने किया भूमि पूजन

कोरबा/रामपुर। सामाजिक सौहार्द और सर्वसमाज के विकास को प्राथमिकता देते हुए रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक फूल सिंह राठिया ने दो ग्राम पंचायतों में समुदायिक भवनों के भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किए।


ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में मुसलमान समाज के लिए समुदायिक भवन का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमि पूजन किया गया। इस दौरान सरपंच पति रतन सिंह राठिया, उपसरपंच जयलाल गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अहमद हुसैन, तथा समाज के वरिष्ठजन मो. शहिद, चांद खान, इस्माईल खान, कलीम खान, अब्दुल वाहब, मो. अरमान, मो. सुल्तान, इब्राहिम मेमन, महबूब खान, मदन लाल श्रीवास, शीतल प्रसाद, शाफे खान और अज़ीम खान सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



इसी क्रम में विधायक फूल सिंह राठिया ने ग्राम पंचायत करतला में चौहान (गाड़ा) समाज के लिए भी समुदायिक भवन का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सरपंच पुत्र देवेन्द्र राठिया, उपसरपंच अंकित राय, चौहान समाज अध्यक्ष धजा राम चौहान, विधायक प्रतिनिधि कन्हैया चौहान, पांचों बाई चौहान, गजेन्द्र यादव, कुमार यादव, छहुरा यादव, शिव यादव, रमला बाई चौहान, रामेश्वर चौहान, भानू चौहान, राम साय, सत्यनारायण, दुबराज सिंह चौहान और नगीता बाई सहित समाज के अनेक लोग उपस्थित रहे।

दोनों कार्यक्रमों में ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। लोगों ने कहा कि समुदायिक भवन के निर्माण से समाज के कार्यक्रमों के संचालन में सुविधा होगी और आपसी एकता व सद्भाव को नई मजबूती मिलेगी।

Back to top button