ग्राम पंचायत कोटमेर में मितानिनो की किया गया सम्मान

कोरबा जिले के करतला विकासखण्ड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटमेर में मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जहाँ सरपंच मुकेश कुमार राठिया ने सभी मितानिनों को श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मितानिनों की कार्यशैली बहुआयामी है। छत्तीसगढ़ में मितानिन भर्ती की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने की थी, जो आगे चलकर पूरे देश में आशा वर्कर्स के रूप में पहचानी जाने लगीं।
उन्होंने बताया कि मितानिन और सहायिकाएं आंगनबाड़ी कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। कोरोना काल में उन्होंने घर-घर जाकर लोगों को आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराईं और स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने में अहम योगदान दिया।
सरपंच मुकेश कुमार राठिया ने कहा कि मितानिन और सहायिकाएं अपने कार्य में निरंतर समर्पित रहती हैं और उनकी सेवा भावना प्रशंसनीय है।
कार्यक्रम में NHM की अनुपा, सचिव रामदयाल और मितानिन मनबारी राठिया, अमौली, मोगरा, रामकुमारी, बुधवारो, आसिम, चम्पा, सुशीला, रामेश्वरी, भुवन, महेत्तेरीन, ममता तथा देवकुमार उपस्थित थे।






