कोरबा- ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे पिरामल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम कोरबा में आयोजित किया गया, जिसमें प्रोग्राम लीडर मांशू शुक्ला एवं गांधी फैलो नीलू पटेल ने सहभागिता निभाई।कार्यक्रम में करतला ब्लॉक की तुमान ग्राम पंचायत से पूर्णिमा श्रीवास, दादरकला पंचायत से नेहा खुंटे और संतोषी कंवर, तथाकेरवा द्वारीपंचायत से प्रेमलता को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर मांशू शुक्ला ने स्वयंसेवकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “ये युवा स्वयंसेवक अपने समुदायों में शिक्षा के क्षेत्र में जो सकारात्मक ऊर्जा ला रहे हैं, वह प्रशंसनीय है। इनका कार्य न केवल बच्चों को पढ़ाने तक सीमित है, बल्कि यह ग्रामीण समाज के भविष्य को दिशा देने का प्रयास है।”गांधी फैलो नीलू पटेल ने कहा, “इन स्वयंसेवकों की निष्ठा, अनुशासन और लगन आने वाले समय में निश्चित रूप से समुदायों में गहरा और स्थायी परिवर्तन लाएगी।”पिरामल फाउंडेशन की इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारना, स्थानीय युवाओं को सशक्त बनाना और उन्हें नेतृत्व की भूमिका में लाना है। मोहल्ला क्लास के माध्यम से स्वयंसेवक बच्चों को उनके आसपास के वातावरण में पढ़ने का अवसर दे रहे हैं। अंत में फाउंडेशन की ओर से सभी स्वयंसेवकों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गईं और आशा जताई गई कि वे शिक्षा की ज्योति को और अधिक फैलाते रहेंगे।