खतरे से खाली नही है बालको स्थित कॉफ़ी पॉइंट : फ़ोटो खिंचाकर वापस लौट रहे युवकों से बीच रास्ते में हुई मारपीट, सोनू अग्रवाल और तीन नाबालिग सहित दस आरोपी गिरफ्तार
कोरबा । अपने दोस्तों के साथ बालको स्थित कॉफ़ी पॉइंट में फ़ोटो खिंचाकर वापस लौट रहे कुशाल बघेल को आदतन बदमाश सोनू अग्रवाल अपने साथियों लक्की सिंह, विशाल यादव, अजीत बेक, राहुल शाडिल्य, सोमू सेन गुप्ता, सूरज शाह एवं तीन नाबालिग बालकों के साथ काफी पाईट के पास अपने वाहन मारूती कंपनी का स्वीप्ट डीजायर सीजी 12 ए.एस.4819 एवं बलेनो कार क्रमांक सीजी 12 बीडी 6569 को बीच में अड़ाकर रास्ता रोके दिये।
जिसके बाद हाथ में रखे पत्थर से सामने शीशा को तोड दिया। प्रार्थी कुशाल बघेल व उनके साथी को गाडी का दरवाजा खोलकर जान से मारने की धमकी देकर खीच कर बाहर निकाल कर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने के नियत से बेल्ट, डण्डा, पत्थर, चाकू से हमला कर मरपीट किये है। जिसकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू उदय किरण से तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त कर अति. पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई।
पुलिस टीम ने आरोपी सोमनाथ उर्फ सोमू अग्रवाल निवासी आर.एस.एस. नगर कोरबा, लक्की सिंह निवासी एमपी नगर कोरबा थाना कोतवाली कोरबा, विशाल यादव निवासी झोपडी पारा कोरबा थाना कोतवाली कोरबा, अजीत बेक निवासी कृष्णा नगर कोरबा थाना कोतवाली कोरबा, राहुल शाडिल्य निवासी दादर खुर्द कोरबा थाना कोतवाली, सोनू सेन गुप्ता निवासी शिवाजी नगर कोरबा थाना कोतवाली कोरबा, सूरज शाह निवासी आर.एस.एस नगर कोरबा थाना सिविल लाईन कोरबा को घेराबंदी कर पकडा गया। गिरफ्तार उपतान्त पूछताछ करने पर उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार किया गया जिसके बाद सभी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है तथा तीन विधि के विरूद्ध संघर्षरत बालक को बाल न्यायालय में पेश किया जाता है।
उक्त कार्यवही में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी, उपनिरीक्षक लक्ष्मण खूंटे, सउनि ओम प्रकाश परिहार, सुखलाल सिदार, नीलम केरकेटटा, मोती लाल डनसेना आरक्षक अनिल साहू, राजेन्द्र यादव, हरिश मरावी, चन्द्र प्रकाश कोर्राम, हिमांचल कंवर, शिव कुमार पैकरा, शत्रुहन बंजारे, सैनिक रामकृष्ण सोनवानी, शामिल रहे।