कलेक्टोरेट में लगा जनचौपाल, 160 लोगों ने दिए आवेदन
कोरबा । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनचौपाल में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू ने लोगों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से पहुंचे लोगों ने अपर कलेक्टर श्री साहू से मुलाकात कर अपनी मांगों एवं समस्याओं को लेकर आवेदन दिए। जिसके शीघ्र निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।
जनचौपाल में आज 160 लोगों ने आवेदन दिए। इन आवेदनों में स्वास्थ्य इलाज हेतु सहायता, स्वामी आत्मानंद विद्यालय में प्रवेश, आर्थिक सहायता, मुआवजा प्रकरण के निराकरण, लंबित मजदूरी भुगतान, बिजली समस्या संबंधी शिकायतें, नामांतरण, सीमांकन, राशन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, सहायक उपकरण, रोजगार की मांग जैसे सहित अन्य आवेदन शामिल है। जन चौपाल में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप साहू ने सभी आवेदनों पर गंभीरता से कार्यवाही और शीघ्र निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं। इस दौरान सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।