Sakti

कलेक्टर ने लिया जल संसाधन विभाग एवं जिला जल उपयोगिता समिति की समीक्षा बैठक, खरीफ फसल की सिंचाई के लिए 10 जुलाई से मिलेगा नहरों से पानी

सक्ती । कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना की अध्यक्षता में आज खरीफ सिचांई वर्ष 2023 का कार्यक्रम निर्धारण करने हेतु जिला जल उपयोगिता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में समिति के सचिव/कार्यापालन अभियंता मिनी माता बांगो नहर संभाग क्र 06 सक्ती के द्वारा बांध में जल उपलब्धता की जानकारी देते हुए बताया कि हसदेव बांगो परियोजना अंतर्गत जांजगीर-चाम्पा, सक्ती, कोरबा एवं रायगढ़ जिले के 2,43,270 हेक्टेयर में सिचांई को लक्ष्य रख गया है। जिसमे से जिला सक्ती का 88,646 हेक्टेयर है। समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर द्वारा उपसंचालक कृषि, विपणन के अधिकारियों को खाद बीज, पोटाश एवं कीटनाशक दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

समिति द्वारा विचारोपरांत हसदेव बांगो परियोजना के अंतर्गत हसदेव बायी तट नहर प्रणाली में खरीफ सिचांई वर्ष 2023 हेतु दिनांक 10 जुलाई 2023 से 05 अक्टूबर 2023 तक जल प्रवाहित करने को निर्णय किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों को कम समय में होने वाले धान लगाने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु निर्देश दिए।

बैठक में विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह, अमित राठौर, दिनेश गबेल, अमरसिंह बनाफर एवं जल संसाधन विभाग के नोडल अधिकारी हितेन्द्र राठौर, ई.एल.एक्का कार्यापालन अभियंता खरसिया, अहिरवार कार्यापालन अभियंता साराडीह बैराज, उपसंचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी एवं कृषकगण तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to top button