करतला में विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

करतला- 9अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस सद्भावना भवन करतला में में राठिया (कंवर) विकास समिति एवं सर्व आदिवासी समाज करतला/कोरबा के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के लाडले विधायक फूल सिंह रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष फूल बाई राठिया सरपंच ग्राम पंचायत करतला रही। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में रेणुका राठिया, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र. 01, सावित्री अजय कंवर, जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.03, तथा बीजमती राठिया अध्यक्ष जनपद पंचायत कोरबा विराजमान रहे । विशिष्ट अतिथि. समस्त BDC व समस्त सरपंच करतला / कोरबा विकासखण्ड एवं समस्त समाज प्रमुख सर्व आदिवासी समाज रहे। इस कार्यक्रम के लिए प्रातः 9 बजे से ही युवा करतला पहुंचने लगे थे, इन युवाओं के द्वारा मोटर साय कल से स्वाभिमान रैली निकाला गया जो लगभग 3 किमी. लंबी होती हुई लगभग 50 कि. मी. की दूरी तयकर 1:00 बजे करतला के बस स्टेण्ड पर समाप्त हुई । बस स्टेण्ड से सदभावना भवन तक मुख्यअतिथि विधायक महोदय के साथ सभी अतिथियों ने करमा नृत्य के साथ इन युवाओं की आगुवानी की , समाज के मातृ शक्तियों ने आरती व पीला तिलक लगाकरकर स्वागत किया और बाजेगाजे के साथ सद्भावना भवन लाई गई । इस अवसर की छबि बहुत ही आत्मीय लग रही थी ।
स्वाभिमान रैली का आत्मीय स्वागत करते हुए विधायक श्री फूलसिंह राठिया ने करमा नृत्य करते हुए माँदर की थाप देने अपने आप को नहीं रोक पाए और माँदर के साथ धिरकते नजर आए । तत्पश्चात कार्यक्रम का विधिवत आरंभ आदिवासी समाज के पुरखा शक्तियों की आदिवासी परंपरानुसार पूजन कर किया गया। कार्यक्रम में पधारे मुख्य अभ्यागतों का आदिवासी परंपरानुसार अतिधियों की पैर धो कर, पीला पगड़ी और पीले चावल से तिलक लगाकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात विशिष्ट अतिधि के रूप में सभा को संबोधत करते हुए श्रीमती रेणुका राठिया ने आदिवासी संस्कृति की बचाए रखने की अपील की और देवगुड़ी करतल में मुख्य सड़क से देवगुड़ी तक 150 मीटर सी-सी रोड सह पुल निर्माण की स्वीकृति दी । इसी तरह श्रीमती सावित्री अजय कंवर ने सभा को संबोधित करते हुए आदिवासी पुरखा शक्तियों को याद किया व उनके बताए मार्ग पर चल कर संवैधानिक अधिकार को पालन करने की अपील की तथा देवगुड़ी में 25 लाख रुपये की डोम निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान की। विशिष्ट अतिथि श्रीमती बीजमती ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और देवगुड़ी के लिए सार्वजनिक शौचालय निर्माण( महिला और पुरुष) की घोषणा की । मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए श्री फूलसिंह राठिया विधायक रामपुर वि.स क्षेत्र, ने जल जंगल जमीन की रक्षा, आदिवासी संस्कृति की रक्षा करने की अपील की। इस कड़ी में उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस पर पहुंचे करमा नृत्य समूह को 5000-5000 रू नगद राशि प्रदान कर प्रोत्साहित किया; उन्होंने इस कार्यक्रम में चार चाँद लगाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को 1000-1000 के नगद राशि देकर उनका उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर महिलाओं के लिए फुगड़ी, पतरी सिलाई, कुर्सी दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पतरी सिलाई प्रतियोगिता में प्रथम- श्रीमती फूल बाई राठिया सरपंच करतला, द्वितीय- श्रीमती संतोषी राठिया शिक्षिका महराजगंज, तृतीय- श्रीमती नीरा राठिया, श्रीमती बोधनीन राठिया, फुगड़ी- प्रथम-कु. तोमेश्वरी राठिया पिड़िया, द्वितीय-भूमिका राठिया (खुटाकुड़ा) तृतीय-शीतल राठिया (पिड़िया) कुर्सी दौड़ प्रथम-शैलकुमारी (गिरारी) द्वितीय-चंद्रकांति राठिया (चैनपुर) तृतीय-मनीषा राठिया (मदवानी) रहीं । आदिवासी पकवान की रही प्रदर्शनी – जिसमें अइरसा रोटी, घोरिया रोटी, थोपोर्री रोटी, गूझा रोटी, हिंरवा रोटी, गुरहा भजिया आदि की प्रदर्शनी किया गया, कार्यक्रम के अभ्यागतों ने पकवान कर लुत्फ उठाया । कार्यक्रम का सफल संचालन श्री दुबराज राठिया जिला अध्यक्ष राठिया (कंवर) विकास समिति कोरबा व श्री रामलाल राठिया प्रधान पाठक ने किया।
कार्यक्रम में दुर्गा प्रसाद राठिया, नत्थूसिंह राठिया, रामायण राठिया, ललित राठिया, चैतराम राठियादेवेंद्र राठिया, मोहितराम राठिया, दुलार सिंह राठिया, धनश्याम राठिया, मुकेश राठिया , मालिकराम राठिया, मानसिंह राठिया, जयकृष्ण राठिया, मनमोहन सिंह राठिया रामलाल राठिया, सागर सिंह राठिया, करम सिंह राठिया, यादनसिंह राठिया,निर्मल सिंह राठिया,दीनानाथ राठिया, विनय सिंह राठिया , पीला बाबू राठिया, नरेश्वरसिंह राठिया, ऋषि राठिया, चनेश राम राठिया, बृजलाल राठिया, सत्यपाल राठिया, मन्नू राठिया, संजयकिरण राठिया, भावना राठिया, बिमला राठिया, नीरा राठिया, संतोषी राठिया, त्रिवेणी राठिया,रामेश्वरी राठिया, राजमोती राठिया, चंद्रमा राठिया संतोषी राठिया चंद्रकांति राठिया, कुंतिमा राठिया, संतोषी राठिया, लीला राठिया, कुमारी राठिया, दीना राठिया, दीपा मिंज, रुखमणी राठिया,मनियारो राठिया, सावन बाई लालोबाई राठिया, सहित करतला व कोरबा विकासखंड के बड़ी संख्या में महिला पुरुष तथा बच्चे उपस्थित थे।

