करतला : मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की दंतैल ने ली जान, जंगल में जमीन पर पड़ा मिला शव
कोरबा/करतला : जिले के करतला वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर तथा असपास के जंगल में पिछले 15 दिनों से जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है। करीब 50 हाथियों के झुंड ने आसपास के खेत में लगे धान के फसलों को पूरी तरह कुचल कर नुकसान पहुंचाया है।
बुधवार रात्रि करीब 11 बजे मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की दंतैल ने पटक-पटककर जान ले ली है। इस मौत से पूरे रामपुर क्षेत्र में डर का माहौल है। मृत व्यक्ति जो कि पूरी तरह से मानसिक रूप से कमजोर था तथा वह रामपुर के बस स्टैंड में रहता था।

लोगों द्वारा फेंके गए कचरे को अपने शरीर पर बांधकर वह घूमता था और दिन भर बस स्टैंड के होटलों से नास्ता खाना मिल जाने पर पेट भर लेता था तथा शाम होते ही किसी कोने में जाकर सो जाता था।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम वह व्यक्ति बस स्टैंड से निकलकर रामपुर से लगे बिंझकोट की तरफ जा रहा था तथा रात के अंधेरे में जंगल में रुका था तभी दंतैल से उसका मुकाबला हो गया और दंतैल हाथी ने उसकी पटक-पटककर जान ले ली। आसपास के लोग जब हाथी भगाने निकले तब जंगल में उसका शव मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। फिलहाल लोगों के द्वारा वन विभाग की टीम तथा करतला पुलिस को सूचना दे दिया गया है तथा अग्रिम कार्रवाई जारी है।