Chhattisgarh
औराई पण्डोपारा के खेत में मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा – कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र ग्राम पंचायत औराई के पण्डोपारा में सोमवार को सुबह एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शव लगभग 3 से 4 दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे उसके शरीर पर सड़न के स्पष्ट निशान दिखाई दे रहे थे। पहचान न हो पाने के कारण पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में मुनादी कराई है तथा अज्ञात मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।
मौत के कारणों का पता मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है। गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।






