उरगा थाना क्षेत्र में चोरों का तांडव! — तुमान से बाइक चोरी, ढोंढा तराई में दुकानों में तोड़फोड़, लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों से ग्रामीणों में दहशत

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीती रात ग्राम तुमान और ढोंढा तराई में लगातार दो वारदातों ने पुलिस व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले तो ग्राम तुमान में अज्ञात चोर ने दुकान के सामने से मोटरसाइकिल पार कर दी, वहीं दूसरी ओर ढोंढा तराई में दुकानों में घुसकर तोड़फोड़ की गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम तुमान में स्थित चन्द्रा ट्रेडर्स के संचालक पुरुषोत्तम चन्द्रा ने अपनी बाइक क्रमांक CG-12-BK-5463 दुकान के सामने खड़ी की थी और रात को घर के अंदर विश्राम करने चले गए। इसी बीच देर रात करीब 2 बजे एक अज्ञात युवक ने मौका पाकर बाइक को धक्का देकर चोरी कर ली और फरार हो गया।
यह घटना पूरी तरह दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बड़ी ही शातिराना तरीके से बाइक की ओर बढ़ता है, आसपास नजर घुमाता है और फिर कुछ ही पलों में बाइक लेकर फरार हो जाता है। उरगा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लेकर आरोपी की पहचान शुरू कर दी है।
ढोंढा तराई में तोड़फोड़ से मचा हड़कंप
इसी रात नजदीकी ग्राम ढोंढा तराई में भी अज्ञात असामाजिक तत्वों ने मदन श्रीवास के स्वामित्व वाले सेलून और उसके बगल की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। दुकान के अंदर रखे सामान को फेंक दिया गया और नुकसान पहुंचाया गया। ग्रामीणों के अनुसार यह क्षेत्र लगातार असामाजिक गतिविधियों का अड्डा बनता जा रहा है।
ग्रामीणों में आक्रोश — पुलिस गश्त पर उठे सवाल
लगातार हो रही चोरी और तोड़फोड़ की घटनाओं से ग्रामीणों में भय और आक्रोश का माहौल है। लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस की गश्त नाम मात्र की रह गई है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
घटना के बाद पुरुषोत्तम चन्द्रा ने उरगा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए।
कुछ दिनों पूर्व फरसवानी में भी हुई थी चोरी — पुलिस खाली हाथ
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पूर्व उरगा थाना अंतर्गत ग्राम फरसवानी में नवभारत प्रतिनिधि राकेश श्रीवास के निवास में चोरी की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस अभी तक उसका सुराग नहीं लगा पाई है। इससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर गहरा असंतोष है।





