आधी रात कोरियर आफिस से लाखों रुपए हुए पार, एक शातिर आरोपी हुआ गिरफ्तार
जांजगीर-चांपा । प्रार्थी निलेश ब्रांच मैनेजर कोरियर डिलीवरी ऑफिस सिंधी कॉलोनी चांपा ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 05 एवं 06 जुलाई की मध्य रात अज्ञात चोर द्वारा कार्यालय के लाकर को उखाड़ कर उसमें रखे कलेक्शन राशि 1,64,480 रुपए को चोरी कर ले गया है। जिसपर पुलिस ने थाना चांपा में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 457,380 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर के सूचना आधार पर आरोपी अविनाश यादव उम्र 21 वर्ष भोजपुर चांपा को पूछताछ किया बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नकबजनी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर बटवारा में मिले 01 लाख रुपया, घटना में उपयोग किए गए औजार, मोबाइल बरामद कराया है। लाकर को चलती माल गाड़ी में फेकना तथा 64,480/ को अन्य साथी को रखना बताया गया है।
आरोपी अविनाश यादव के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार सहायक उप निरीक्षक रामप्रसाद बघेल आरक्षक ईश्वरी राठौर माखन साहू गौरी शंकर राय नितिन द्विवेदी का विशेष योगदान रहा।