Chhattisgarh

आदिवासी सेवा सहकारी समिति कोथारी में धान खरीदी का  हुआ शुभांरभ

कोरबा – छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश अनुसार छत्तीसगढ़ में  15 नवम्बर से धान खरीदी का शुभारम्भ किया गया है जहाँ आज कोरबा जिले के करतला विकासखण्ड अंर्तगत आने वाले आदिवासी सेवा सहकारी समिति मर्यादित कोथारी में आज धान खरीदी का हुआ शुभारंभ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में करतला जनपद अध्यक्ष अशोक बाई कंवर ,कोथारी सरपंच विश्राम कंवर ,जनपद सदस्य किश्नो महाजन कंवर , प्रबन्धक तुलसी कुमार साहू प्रभारी चौहान और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे जहाँ किसान जय नन्दन ,सहस कौशिक ,आनंद बाई साहू और रामनारायण की धान को तौल कर शुभारंभ किया गया और आसपास के किसान भारी संख्या में उपस्थित थे! एवं प्रथम किसान का फूल माला पहनाकर जनपद अध्यक्ष श्रीमती अशोका विश्राम कंवर ने किया स्वागत

Back to top button