Raigarh
शासकीय प्राथमिक शाला लोहाखान में न्योता भोजन के साथ बच्चों को दी गई शुभकामनाएं
रायगढ़ .(पुसौर)।शासकीय प्राथमिक शाला लोहाखान के शाला विकास समिति के अध्यक्ष भा ज पा नेता श्री लालबहादुर पण्डा द्वारा बच्चों को न्योता भोजन खिलाकर उन्हें उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए ।

इस अवसर पर ग्राम लोहाखान के गणमान्य नागरिक श्री सुरेंद्र प्रधान, श्री दीपक गुप्ता , संकुल समन्वयक, श्री अर्जुन कुमार पण्डा, श्री मनोज कुमार चौहान, प्राथमिक शाला लोहाखान के प्रधान पाठक श्री अलेख राम निषाद एवं शिक्षक श्री गोविंद महाणा, श्री विवेक सिदार, ओड़िया शिक्षिका श्रीमती सविता पाणी उपस्थित होकर बच्चों को शुभकामनाएं दिए ।