Sakti

वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सक्ती ने फसल बीमा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सक्ती । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता रथ को कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना द्वारा 07 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जा चुका है और इसी कड़ी में ब्लाक स्तर में भी प्रचार गाड़ी के लिए वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सक्ती द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया साथ ही अहम बैठक रखा गया । यह रथ सक्ती विकासखंड में गांव-गांव जाकर किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी उपलब्ध करायेगा। जिले में इस वर्ष बजाज एलायंस कम्पनी को अधिकृत किया गया है। पहली बार जिले में धान सिंचित असिंचित, मक्का, उड़द और मूंगफली फसल को भी अधिसूचित किया गया है। फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है। नियमित तिथि तक कृषक अपने फसल का बीमा करा सकता है। सभी ऋणी अऋणी कृषक अपने क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, सेवा सहकारी समिति, कम्पनी के प्रतिनिधि या पटवारी से सम्पर्क कर खरीफ फसल का बीमा करा सकते हैं। किसी भी प्राकृतिक आपदा से फसल को क्षति होता है तो फसल कटाई एवं थ्रेस होल्ड उपज के आधार पर बीमा कम्पनी द्वारा नुकसान का भरपाई किया जावेगा। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सक्ती ने बताया कि प्राकृतिक आपदा जैसे अतिवृष्टि, अवृष्टि, बादल फटना, ओला, पाला या प्रकृति जनित फसल नुकसान होने पर बीमा कम्पनी द्वारा भरपाई किया जायेगा। जागरूकता रथ में बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे, कृषक आवश्यक दस्तावेज के साथ मौके पर ही फसल बीमा करा सकते हैं।

कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा अधिक से अधिक कृषकों को बीमा का लाभ लेने के लिए अपील किया गया है। किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो क़ृषि विभाग के मैदानी अमले अथवा सेवा सहकारी समिति से सम्पर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री जितेन्द्र साहू, सौरभ उपाध्याय सहायक तकनीकी अधिकारी , ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी में रवि चंद्रा, अमित लहरे, एम आर पैकरा, ब्लाक बीमा प्रतिनिधि एवं समस्त किसान उपस्थित रहे।।

Back to top button