KorbaRaipur

युवा काँग्रेस नेता रजनीकांत पटेल ने जिला पंचायत सदस्य के लिए काँग्रेस पार्टी से की दावेदारी

कोरबा l युवा काँग्रेस नेता रजनीकांत पटेल ने जिला पंचायत सदस्य के लिए क्षेत्र क्र -04. से अपनी दावेदारी की घोषणा की
है l वे काँग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा और सेवा भाव के लिए जाने जाते हैं l रजनीकांत पटेल जो बरपाली के ग्राम-लीमडीह निवासी और युवा काँग्रेस कमेटी करतला, बरपाली के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके हैं, पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. चरण दास महंत और अकलतरा विधायक राघवेन्द्र सिंह के करीबी माने जाते हैं l

तेज तर्रार युवा नेता रजनीकांत पटेल ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सिद्धांतो को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है l
उनके अनुसार पार्टी की नीतियों को जन – जन तक पहुंचाना और समाज के हर वर्ग के अधिकारों की रक्षा करना
उनका प्रमुख उद्धेश्य है l अपने कार्यकाल में उन्होने हमेशा जनता के हित में काम किया है, और आगे भी इसी दिशा में काम करने की प्रतिबद्धता जताई है l जिला पंचायत क्षेत्र क्र. – 04 की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वे प्रतिबध्द है, उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे,

Back to top button